logo

नालंदा में युवक के शव मिलने का मामला: परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, अस्पताल चौक पर किया हंगामा; थाना पहुंच कराया यूडी

नालंदा में युवक के शव मिलने का मामला: परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, अस्पताल चौक पर किया हंगामा; थाना पहुंच कराया यूडी के

बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड के तुंगी हाल्ट के समीप शनिवार की सुबह दीपनगर पुलिस को रेलखंड के समीप क्षत- वीक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव निवासी जगदीश यादव का (30) वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव के रूप में किया गया था। इस मामले में परिजनों के द्वारा अज्ञात ट्रेन से दुर्घटना के कारण मौत की आशंका व्यक्त करते हुए यूडी केस दर्ज कराया गया है। हालांकि दिनभर हत्या कर शव को ट्रैक किनारे फेंके जाने की चर्चा होती रही । मृतक ट्रक चालक था और वह शुक्रवार की शाम से घर से बाहर था । मौत की खबर जैसे ही घरवालों को मिली परिजन सदर अस्पताल पहुंचे इसके बाद चीख पुकार गूंजने लगी। जितने लोग उतनी मुंह बातें अस्पताल में हो रही थी कोई हत्या की बात कह रहा था तो कोई ट्रेन से दुर्घटना की बात बता रहा था।. परिजनों के द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरो लगाते हुए अस्पताल चौक को भी जाम कर दिया गया था। हालांकि जाम की सूचना मिलते ही नगर थान अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझा बूझकर जाम मुक्त करवाया गया। पहले सदर अस्पताल में इसके बा सड़क पर परिजनों का हंगामा जारी रहा। वहीं इस मामले में दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

0
0 views